Update Date Of Exit In EPF कैसे करें, देखें पूरी प्रोसेस
EPFO जिसे Employees' Provident Fund Organization के नाम से जाना जाता है, एक सरकारी संस्था है, जो कर्मचारी भविष्य निधि, बीमा, पेंशन, जैसी सेवाओं का संचालन करती है, इस संस्था की स्थापना साल 1952 में की गई थी, तब से लेकर आज तक यह संस्था कर्मचारियों के हित के लिए लगातार कार्य कर रही है. EPFO भारत के श्रम और रोजगार मंत्रालय के द्वारा प्रशासित है, तथा सदस्यों और वित्तीय लेनदेन की बात करें तो यह भारत का ही नहीं अपितु विश्व का सबसे बड़ा संगठन है.
आज मैं आपको EPFO से जुड़ी एक महत्वपूर्ण के बारे में बताऊंगा, अगर आप EPFO Member हैं, और संस्था के मुताबिक, अगर आपने अपनी पुरानी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है, या आप अपने पुराने संस्थान के साथ अब नहीं जुड़े हैं, तो आपको अपने EPF अकाउंट में डेट ऑफ एग्जिट (Date Of Exit), तथा आपके संस्थान या नौकरी छोड़ने की वजह की जानकारी को अपडेट करना पड़ेगा, ऐसे में आज हम नीचे Update Date Of Exit In EPF के बारे में विस्तार से जानेंगे.
Employees' Provident Fund Organization का संक्षिप्त विवरण
संगठन का नाम | कर्मचारी भविष्य निधि संगठन |
शुरू किया गया | श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा |
उद्देश्य | कर्मचारियों को भविष्य निधि की सेवाएँ प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php |
लेख का नाम | EPF में Update Date Of Exit कैसे करें |
Update Date Of Exit In EPF कैसे करें?
अगर आप अपने EPF अकाउंट में डेट ऑफ़ को अपडेट करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –
- सर्वप्रथम आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- उसके बाद Services वाले अनुभाग में जाते हुए For Employee पर क्लिक करने के बाद आपको UAN नंबर और पासवर्ड को दर्ज कर Sign In बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको उपर मेन्यू बार में स्थित View बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको ड्रॉप मेन्यू के रूप में कुछ विकल्प खुलेंगे, उसमें से आपको Service History पर क्लिक करना होगा।

- ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, उसमें आपकी सारी जानकारी रहेगी, कि आपने कितने कंपनी में काम किया है।
- यदि आपने जितने भी कंपनियों में काम किया है, यदि उनका डाटा आ रहा है तो ठीक है, यदि DOE EPS में Not Available लिखकर आ रहा है तो आप अपडेट कर सकते हैं।

- आपको अपडेट करने के लिए उपर मेन्यू बार में Mannage वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प।प्रकट होंगे, उसमें से Mark Exit पर क्लिक करना होगा।

- फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको Select Employment पर क्लिक करके अपनी कंपनी सिलेक्ट करनी होगी।
- इसके बाद आपके सामने एक फार्म खुलकर आ जाएगा, जिसमें Date Of Exit तथा Reselect Date Of Exit भरना होगा, इसके अतिरिक्त और भी जानकारी दी हुई है, आप उसे आराम से मिलान कर लें।
- फिर नीचे स्थित चेक बॉक्स पर टिक करते हुए Request OTP पर क्लिक करें।

- आपके स्क्रीन के उपर अलर्ट आ जाएगा, और आपको Yes वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा, फिर आपको ओटीपी दर्ज करके नीचे चेक बॉक्स पर टिक करें और फिर नीचे स्थित Submit बटन पर क्लिक कर दें।

- क्लिक करते ही आपके स्क्रीन के एक बार फिर अलर्ट का पॉप अप आ जाएगा, आपको उसमें Update पर क्लिक करें।

- कुछ समय बाद आपको अपडेटेड सक्सेसफुली नाम से एक अलर्ट आ जाएगा, फिर आपको OK बटन पर क्लिक करना होगा।

ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज आ जाएगा, उसमें यह बताया गया होगा, कि आपकी जानकारी अपडेट हो गई है, ऐसा करने के बाद आप चाहें तो तुरंत अपना पैसा निकाल सकते हैं, परंतु ऐसी सलाह दी जाती है की आप यह कार्य एक दिन बाद करें।