UAN Login - यूएएन क्या है, लॉगिन कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के द्वारा भारत के गैर-सरकारी संस्थाओं और कंपनियों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योजना का लाभ प्रदान किया जाता है, तथा उसे इन लाभों को ट्रैक करें और जरुरी कार्यों हेतु एक UAN नंबर भी प्रदान किया जाता है, जिसका पूरा नाम यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होता है.
इसका इस्तेमाल कर्मचारी अपने PF से जुड़े सभी कार्यों को अंजाम देने के लिए करते हैं. यह 12 अंको की एक यूनिक आईडी होती है, जिसके माध्यम से कोई भी कर्मचारी अपनी पीएफ के पैसे को चेक कर सकता है, और अपने पीएफ के पैसों की निकासी कर सकता है. इसकी मदद से कर्मचारी ईपीएफओ पोर्टल पर UAN Member Login करके अपने खाते की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हम आपको इस लेख के माध्यम से UAN Login, UAN Member Login, EPFO UAN Login से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे.
UAN Login - संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | यूएएन (UAN) लॉगिन कैसे करें? |
विभाग का नाम | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार |
लाभार्थी | गैर-सरकारी संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी |
उद्देश्य | कर्मचारियों को EPF संबंधित सेवाएं देना |
हेल्पलाइन नंबर | 180011805 |
संगठन के द्वारा दी जाने वाली योजनाएं | कमर्चारी भविष्य निधि योजना, बीमा योजना, पेंशन योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.epfindia.gov.in |
Universal Account Number (UAN) क्या है?
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जिसे UAN के नाम से भी जाना जाता है, यह EPFO संस्था के द्वारा हर एक कर्मचारी को प्रदान किया जाता है, UAN 12 अंको का एक यूनिक नंबर होता है, जो कर्मचारी को आवंटित किया जाता है. UAN नंबर किसी भी कर्मचारी के जीवन काल में सिर्फ एक ही बार बनता है, इसके बाद इसमें बदलाव नहीं किया जा सकता है. इसकी सहायता से कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) से सम्बंधित सभी काम कर सकता है।
UAN नंबर कैसे जानें? (How to Know Your UAN Number)
जो कर्मचारी अपना UAN नंबर प्राप्त करना चाहिए हैं, वे निम्नलिखित चरणों को फॉलो करके अपना यूएएन नंबर प्राप्त कर सकते हैं-
- उम्मीदवार सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां पर मेन पेज पर लिखित "हमारी सेवाओं" पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार "कर्मचारी के लिए" विकल्प पर क्लिक करें।

- इसके बाद उम्मीदवार "सदस्य यूएएन पोर्टल ऑनलाइन सेवा (OCS/OTCP)" पर क्लिक करें।

- अब उम्मीदवार के स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर पर ही आपको "Know Your UAN" का विकल्प दिखाई देगा, उम्मीदवार इस विकल्प पर क्लिक करें।

- अब उम्मीदवार को अपना कोई भी नंबर दर्ज करना होगा तथा इसके बाद उम्मीदवार को कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

- अब उम्मीदवार "Request OTP" पर क्लिक करें।

- अब आपके दर्ज किए गए नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, उम्मीदवार ओटीपी को दर्ज करके फिर से कैप्चा कोड दर्ज करें।
- अब उम्मीदवार "Validate OTP" पर क्लिक करें।

- अब उम्मीदवार के स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा और यहाँ पर उम्मीदवार अपने EPF खाते में जो दस्तावेज दिया होगा, (आधार कार्ड, पैन कार्ड मेंबर आईडी) उस दस्तावेज को सेलेक्ट करें।
- अब उम्मीदवार को उस दस्तावेज के अनुसार अपना नाम, जन्मतिथि तथा अन्य मांगी गई जानकारी भरनी होगी।
- उम्मीदवार सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और "Show My UAN" पर क्लिक करें।
- अब आपका UAN नंबर आपको प्राप्त हो जाएगा।
अपना UAN Number Active कैसे करें? (How to Activate UAN Number)
जो उम्मीदवार अपना यूएएन नंबर एक्टिवेट करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए सभी चरणों को फॉलो करके आसानी से अपना यूएएन नंबर प्राप्त कर सकते हैं-
- उम्मीदवार सवर्प्रथम ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां पर मेन पेज पर लिखित "हमारी सेवाओं" पर क्लिक करें।

- इसके बाद उम्मीदवार "सदस्य यूएएन पोर्टल ऑनलाइन सेवा (OCS/OTCP)" पर क्लिक करें।

- इसके बाद उम्मीदवार को "Activate UAN" पर क्लिक करना होगा।

- अब उम्मीदवार के स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, यहाँ पर उम्मीदवार को UAN को सिलेक्ट करना है और अपना UAN नंबर दर्ज करना है।
- UAN नंबर दर्ज करने के बाद उम्मीदवार, आधार कार्ड संख्या, नाम, जन्मतिथि, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें तथा अंतिम में कैप्चा कोड दर्ज करें।
- अब उम्मीदवार को अपनी सहमति देते हुए "Get Authorization Pin" पर क्लिक करें।

- अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा और यहाँ पर आपके द्वारा दर्ज सभी जानकारी दिखाई जाएगी, उम्मीदवार सभी जानकारी को चेक करें और इसके बाद अपनी सहमति दें।
- अब उम्मीदवार के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें और "Validate OTP and Activate UAN" पर क्लिक करें।

- अब आपके UAN नंबर एक्टिवेट हो जाएगा और आपका डिफॉल्ट पासवर्ड भी आपके नंबर पर भेज दिया जाएगा।
- उम्मीदवार अपने UAN नंबर और डिफ़ॉल्ट पासवर्ड से लॉगिन कर सकेंगे।
UAN Login कैसे करें? (How to UAN Login)
जो उम्मीदवार अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड प्राप्त कर चुके हैं और UAN Login करना चाहते हैं, वे निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करें:
- उम्मीदवार सबसे पहले UAN Login पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा, उम्मीदवार यहाँ पर UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करें तथा कैप्चा को दर्ज करें।
- अब उम्मीदवार "Sign In" पर क्लिक करें।
- अब आपका UAN नंबर लॉगिन हो जाएगा और आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहाँ पर आपको कर्मचारी की पूरी जानकारी, नाम, यूएएन नंबर, ईमेल, आधार कार्ड तथा अन्य सभी जानकारी मिल जाएगी।
यूएएन पासवर्ड कैसे रिसेट करें? (How to Reset UAN Passward)
जो उम्मीदवार आने यूएएन नंबर का पासवर्ड भूल चुके हैं या किसी कारण उनको याद नही है तो वे निम्नलिखित चरणों को फॉलो करके नया पासवर्ड बना सकते हैं-
- उम्मीदवार सबसे पहले यूएएन लॉगिन पेज पर जाएं।
- इसके बाद नीचे लिखित "Forget Passward" पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार को अपना यूएएन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके "Submit" पर क्लिक करें।

- आप उम्मीदवार के स्क्रीन ओर एक नया पेज खुलेगा, यहाँ पर उम्मीदवार को अपना नाम और जन्मतिथि दर्ज करना होगा तथा अपने लिंग को चयन करके "Varify" पर क्लिक करें।

- अब आपको अगले पेज पर जाना है और वहाँ पर अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है.
- कैप्चा कोड दर्ज करके "Varify" पर क्लिक करें.
- आप उम्मीदवार को अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करना है और "Get OTP" पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार के स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, उम्मीदवार यहाँ पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और इसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज करें तथा "Varify" पर क्लिक करें।
- अब अगला पेज खुलेगा और यहाँ उम्मीदवार अपने नये पासवर्ड को दर्ज करें और वहीं पासवर्ड नीचे वाले बॉक्स में भी भरें तथा "Submit" पर क्लिक करें।

- अब आपका UAN पासवर्ड आसानी से रिसेट हो जाएगा, नये पासवर्ड में साथ आप UAN Login कर सकते हैं।
UAN Member Login से संबंधित महत्वपूर्ण FAQs
यूएएन नंबर क्या है?
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक 12 अंको की यूनिक आईडी है जो ईपीएफओ के द्वारा सभी ईपीएफ खाता धारकों को दी जाती है।
क्या किसी कर्मचारी के पास दो यूएएन नंबर हो सकते हैं?
जी नहीं! किसी भी कर्मचारी के पास दो यूएएन नंबर नही हो सकता है। यह केवल एक बाद ही किसी एक कर्मचारी के नाम पर ईपीएफओ के द्वारा आवंटित किया जाता है।
EPFO UAN Login कैसे करें?
उम्मीदवार ईपीएफओ पोर्टल के माध्यम से ईपीएफओ यूएएन लॉगिन कर सकते हैं।
मिसकॉल से यूएएन नंबर का विवरण कैसे प्राप्त करें?
कर्मचारी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 9966044425 पर कॉल करके अपने यूएएन से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।