EPFO e-nomination Process - अपने पीएफ अकाउंट में नॉमिनी कैसे जोड़ें

EPFO e-nomination: पीएफ खाताधारकों के परिजनों या लोगों को सामाजिक सुरक्षा या सोशल सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए ईपीएफओ की तरफ से ई-नॉमिनेशन किया जा रहा है, यदि आपने अभी तक यह नहीं कराया है, तो आप जल्द से जल्द करा लें, क्योंकि इसके जरिए ही आपके न रहने पर आपके घर वाले आपके पैसे को निकाल सकेंगे।

चुकीं अभी तक ऐसा कहा जा रहा है कि तमाम प्रयासों के बावजूद भी ऐसे कई सारे पीएफ खाताधारक हैं, जिन्होंने कि अभी तक नॉमिनी को जोड़ा ऐड नहीं किया है, ऐसे में आप नॉमिनी को जोड़ने के लिए EPFO Member Home पेज पर विजिट करके हमारे द्वारा नीचे बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं, जिससे आप बिना किसी की सहायता लिए हुए ही घर बैठे अपने नॉमिनी को जोड़ सकते हैं।

EPFO e-nomination – संक्षिप्त विवरण

लेख का नामEPFO e-nomination
विभाग का नामश्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार
संगठन का नामकर्मचारी भविष्य निधि संगठन
लाभार्थीगैर-सरकारी संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी
हेल्पलाइन नंबर180011805
संगठन के द्वारा दी जाने वाली योजनाएंकमर्चारी भविष्य निधि योजना, बीमा योजना, पेंशन योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.epfindia.gov.in

EPFO e-nomination को कैसे जोड़ें

यदि आपको EPFO e-nomination को जोड़ना है तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको Online Services में जाकर मेंबर लॉगिन के जरूर UAN नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगिन या साइन इन कर सकते हैं।
UAN login
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें मेन्यू बार में स्थित View पर क्लिक करेंगे, फिर आपको ड्रॉप मेन्यू के रूप में कुछ विकल्प प्रकट होंगे, उसमें से आपको "Profile" पर क्लिक करना होगा।
Profile
  • ऐसा करते ही आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी, और सबसे पहले आप अपनी पर्सनल डिटेल्स और पता चेक कर लेंगें, सबसे महत्वपूर्ण बात है की आपकी फोटो जरूर रहनी चाहिए यदि नहीं है तो आप इस अपलोड कर लेंगे.
  • इसके बाद आप और भी जानकारी को देखते हुए अपने वैवाहिक स्थिति को भी अपडेट करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना परमानेंट एड्रेस यानि कि पूरा पता हो अपडेट करके "Submit" बटन पर क्लिक करना होगा, इस तरफ आपका प्रोफाइल डिटेल्स पूरा हो जाएगा।
Update Address
  • इसके बाद आपको उपर "Mannage" पर क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही ड्रॉप मेन्यू में आपको कुछ विकल्प प्रकट होंगे, उसमें से आपको "E-Nomination" वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
E-Nomination
  • क्लिक करते ही आपके सामने प्रोफाइल का पेज आ जाएगा, फिर आपको उसके नीचे स्थित "Proceed" वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको सामने फैमिली डेक्लरेशन का पेज खुलकर आ जाएगा, उसमें आपको सबसे उपर "Having Family" में Yes या No सलेक्ट करना होगा।
Having Family
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, उसमें आपको Nominee की जानकारी  आधार कार्ड के अनुसार ही आपको भरनी होगी, यदि आप आधार कार्ड से संबंधित जानकारी नहीं भरते हैं तो आपको Error का पेज भी दिखाई देता है, इसीलिए आपको आधार कार्ड में दी हुई जानकारी ही भरनी होगी।
Aadhar nominee details
  • अतः आपको Nominee की जानकारी वाले पेज में नॉमिनी का आधार कार्ड नंबर, नॉमिनी का नाम, जन्मतिथि, आपका और नॉमिनी का संबंध के साथ – साथ पूरा पता, के अलावा फोटो अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको नीचे स्थित चेक बॉक्स पर टिक करते हुए "Save Family Details" पर क्लिक करना होगा, यदि आप एक और नॉमिनी को जोड़ना चाहते हैं तो नीचे स्थित बटन में "Add Row" का चयन कर सकते हैं।
Save Family Details
  • इसके बाद नॉमिनी की जानकारी सेव हो जाएगी, इसके बाद थोड़ा सा नीचे आयेंगे तो आपको "EPF Nomination" का एक अनुभाग आयेगा, उसमें आपको  नॉमिनी की सारी जानकारी दिखाई देगी, सिलेक्ट के नीचे स्थित चेक बॉक्स पर टिक करेंगे, इसके बाद आपको सबसे अंतिम में "Total Amount Of Share" में 100 लिखना होगा, यदि आपने एक से आधिकारिक नॉमिनी का चयन किया है तो आप 100 में भाग देकर अपने अनुसार लिख सकते हैं, इसके बाद आप नीचे "Save EPF Nomination" वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Save EPF Nomination
  • ऐसा करते ही आपकी EPF Details Save Sucessfully हो जाएगी, इसके बाद आपके सामने Pending Nomination का रो आ जाएगा, आप उसमें आप चाहें तो View पर क्लिक करके देख सकते हैं, Delete पर क्लिक करके Delete कर सकते हैं, इसमें आपको E Sign वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा, यदि क्लिक करते समय Error आ जाता है तो आपको घबराने की कोई बात नहीं है, ईपीएफओ ऐसा एरर देते रहता है आपको कुछ समय बाद प्रयास करना होगा।
E Sign
  • इसके बाद आपके सामने ईपीएफओ का ई–हस्ताक्षर वाला पेज आ जाएगा, इसके बाद आपको नीचे स्थित चेक बॉक्स पर टिक करना होगा।
Epfo sign
  • ऐसा करते ही आपका पेज सीधे री–डायरेक्ट होकर आधार ऑथेंटिकेशन वाले पेज पर चला जाएगा।
  • इसके बाद आपको पीएफ मेंबर का आधार कार्ड नंबर को लिखना होगा, फिर इसके बाद नीचे स्थित "GET OTP" वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
GET OTP
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक।ओटीपी आ जाएगा, आपको नीचे स्थित बॉक्स में ओटीपी को भरना होगा, इसके बाद नीचे स्थित चेक बॉक्स पर टिक करते हुए "Submit" बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको बहुत सारे डॉट दिखाई देंगे, उसमें आपको सबसे उपर वाले डॉट पर क्लिक करना होगा।
Epfo dot

ऐसा करते ही आपके सामने Nomination Sucessfully का विकल्प आ जाएगा, आप उसे देख सकते हैं, इसके बाद आप चाहें तो Nomination Details वाले भाग में नीचे Document का साइन बना होगा, उस पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही सारी जानकारी पीडीएफ के रूप में आ जाएगी