EPF Transfer - ईपीएफ खाते को ट्रांसफर कैसे करें, देखें पूरी प्रक्रिया

EPFO का पूरा नाम कर्मचारी भविष्य निधि संगठन है। इसे अंग्रेजी में Employees' Provident Fund Organization कहा जाता है, यह संस्था विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक सुरक्षा संस्था है, यह भारत में कर्मचारियों को जो निजी क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें पेंशन ,बीमा आदि की सुरक्षा प्रदान करती है, इस संगठन की स्थापना साल 1952 में की गई थी, तथा यह संगठन भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आता है.

सभी कर्मचारियों को भविष्य निधि की सेवाओं का लाभ लेने के लिए EPF Account बनाने की जरूरत पड़ती है, तथा इसके बाद उन्हें 12 अंको का एक UAN नंबर प्रदान किया जाता है, जिसकी मदद से वह अपने EPFO Login कर सकते हैं, तथा वहाँ मौजूद कई सारे जरुरी कार्य कर सकते हैं, आज मैं इस लेख की मदद से आपको EPF Transfer की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बनाने वाले हैं, जिससे आप अपने पीएफ खाते को ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं.

ईपीएफ का संक्षिप्त विवरण

संगठन का नामकर्मचारी भविष्य निधि संगठन
शुरू किया गयाभारत सरकार के द्वारा
उद्देश्यकर्मचारियों के भविष्य के लिए निधि
लेख का नामईपीएफ खाते को ट्रांसफर कैसे करें
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.epfindia.gov.in/

EPF Transfer को कैसे करें?

अगर आप अपना EPF Account Transfer करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा–

  • सबसे पहले आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • इसके बाद फिर आपको UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा को दर्ज करके लॉगिन या Sign In करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक खुल जाएगा, पीएफ को ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी सर्विस हिस्ट्री को देखना होगा.
  • आपको उस पेज के सबसे उपर मेन्यू बार में View वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको ड्रॉप मेन्यू के रूप में कुछ विकल्प प्रकट होंगे, उसमें से आपको "Service History" पर क्लिक करना होगा।
Service History
  • ऐसा करते ही आपके सामने आपके सर्विसेज की सारी जानकारी आ जाएगी.
  • आपने जिस भी कंपनी में काम किया होगा, सभी कि मेंबर आईडी के साथ–साथ और भी जानकारी शो हो जाएगी।
Show
  • इसके बाद आपको मेन्यू बार में " Online Services" पर क्लिक करना होगा.
  • \इसमें भी आपको ड्रॉप मेन्यू के रूप में विकल्प प्रस्तुत होंगे, उसमें से आपको "One Member – One EPF Account (Transfer Request) पर क्लिक करना होगा।
One Member – One EPF Account (Transfer Request)
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, उसमें आपको Member ID/UAN पहले से ही दिया हुआ रहता है, और उसके उपर Previous Employer और Present Employer में से किसी भी एक अपने अनुसार रेडियो बटन पर क्लिक करने के बाद Get Details पर क्लिक कर दें।
Get Details
  • इसके बाद उसी पेज नीचे कुछ जानकारी आ जाएगी, जिसमें आपको सभी मेंबर आईडी शो हो जाएगी, फिर आपको सामने वाले चेक बॉक्स पर टिक करना होगा।
  • फिर आपको नीचे की तरफ अपने पर "Authentic OTP & Submit" वाले अनुभाग में आकर नीचे चेक बॉक्स पर टिक करते हुए "GET OTP" पर क्लिक कर दें।
Check box tik
  • फिर आपको आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, आप उसे बॉक्स में दर्ज करके "Submit" बटन पर क्लिक कर देंगे।
Submit

इसके बाद आपकी रिक्वेस्ट सफलता पूर्वक सबमिट हो जाएगी, आप चाहें तो Track Status पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। स्टेटस चेक करके आप बड़ी ही आसानी से यह पता लगा सकते हैं, कि आपका EPF Account Transfer प्रोसेस संपन्न हुआ या नहीं.