EPF Pension Withdrawal Online - अपने पीएफ पेंशन का पैसा ऑनलाइन कैसे निकालें
EPF Pension Withdrawal: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जिसका अंग्रेजी में फुल फॉर्म Employees' Provident Fund Organization है, एक सरकारी संस्था है, जिसका कार्य निजी क्षेत्रों में कार्य कर रहे श्रमिकों को बीमा, पेंशन और अन्य सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी सेवाएँ प्रदान करना है, इस संगठन की स्थापना साल 1952 में भारत सरकार द्वारा की गई थी, तथा इसका संचालन भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के द्वारा किया जाता है.
ऐसे में अगर आप भी एक कर्मचारी हैं, और आपका भी EPF अकाउंट पहले से ही बना हुआ है, तथा आप EPF Pension Withdrawal Online करने के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं, आज हम इस लेख की मदद से जानेंगे कि आप EPFO UAN Login करके अपने पीएफ पेंशन का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाल सकते हैं.
EPF Pension का संक्षिप्त विवरण
संगठन का नाम | कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) |
लेख का नाम | EPF Pension Withdrawal Online |
लांच किया गया | केंद्र सरकार द्वारा |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.epfindia.gov.in/ |
उद्देश्य | कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि |
पीएफ पेंशन का पैसा ऑनलाइन कैसे निकालें
- सबसे पहले आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचकर उपर स्थित सर्विसेज वाले विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ विकल्प खुलेंगे, उसमें से आप “For Employees” पर क्लिक करें।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको “Member UAN/Online Service (OCS/OTCP)” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके समक्ष एक पेज खुलेगा, उसमें आपको UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा को दर्ज करने के बाद नीचे स्थित “Sign In” बटन पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, मेन्यू बार में “Online Services” पर क्लिक करना होगा.
- ऐसा करते ही आपके सामने कुछ विकल्प खुल जाएंगे, उसमें से आपको “Claim (Form -31, 19, 10C &10D) पर क्लिक करना होगा।

- क्लिक करते ही आपके सामने सारी डिटेल्स आ जाएगी, उसमें आपको बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करके वेरिफाई पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके स्क्रीन कुछ मैसेज दिखाई देगा, उसमें से आपको “YES” पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करते ही आपका बैंक डिटेल्स वेरिफाई हो जाएगा, फिर इसके बाद आपको नीचे “Proceed To Online claim” पर क्लिक करना होगा।

- फिर आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आ जाएगा.
- उसमें आपको “I Want To Apply For” वाले अनुभाग में जाकर यदि आप पेंशन का सारा पैसा निकालना चाहते हैं तो आप Only Pension withdrawal (Form 10 C) पर क्लिक करना होगा।

- क्लिक करते ही उसके नीचे बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे, उसमें से आपको मांगी गई सारी जानकारी (पूरा पता) भरें।

- और चेक बुक या बैंक पासबुक की कॉपी को अपलोड करें।

- फिर इसके बाद नीचे स्थित चेक बॉक्स पर टिक करते हुए “Get Aadhar OTP” पर क्लिक करें।

फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आ जाएगा, आप उसे दर्ज करके “Validate OTP And Submit Claim Form” वाले बटन पर क्लिक करें। इस तरह आपका पैसा 10 या 15 दिनों के भीतर आपके खाते में आ जाएगा।