EPF Passbook Check | ईपीएफ पासबुक ऐसे करें डाउनलोड और चेक करें अपना बैलेंस
EPF Passbook: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, EPFO Portal के द्वारा सभी कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खाता धारकों का विवरण रखने के लिए EPFO Member Passbook जारी करता है। PF Passbook में कर्मचारी का नाम, खाता संख्या, आईएफएससी कोड के साथ-साथ सभी लेन-देन की जानकारी दर्ज रहती है। इसके अलावा नियोक्त तथा कर्मचारी क्व द्वारा की गई महीने में देनदारी तथा उस पर मिलने वाले ब्याज का भी विवरण EPF Passbook में निहित रहती है।
जो कर्मचारी कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योजना का लाभ ले रहे हैं, उनको आज मैं इस लेख के माध्यम से EPFO Member Passbook Login से जुड़े सभी जानकारियां देने जा रहा हूँ तथा इसके अलावा उम्मीदवार EPF Pasbook Download कैसे करें? और EPF Passbook कैसे देखें? की प्रक्रियाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, तो उम्मीदवार इन सभी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
EPF Passbook - संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | ईपीएफ पासबुक |
विभाग का नाम | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार |
संगठन का नाम | कर्मचारी भविष्य निधि संगठन |
लाभार्थी | गैर-सरकारी संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी |
उद्देश्य | कर्मचारियों को EPF से संबंधित सेवाएँ प्रदान करवाना |
हेल्पलाइन नंबर | 180011805 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.epfindia.gov.in |
EPF Passbook क्या है?
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खाते में होने वाली निकासी और देनदारी तथा मिलने वाले ब्याज का पूरा विवरण PF Passbook में सुरक्षित की जाती है। ईपीएफ पासबुक को कर्मचारी अपने यूएएन नंबर के द्वारा ईपीएफओ पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम स्व देख सकते हैं तथा इसकी पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा कर्मचारी अपनी सभी लेने-देन का ब्यौरा PF passbook online के माध्यम से देख सकते हैं।
EPF Passbook को कर्मचारी अपने बैंक के द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं और ये उनको फिजिकल रूप में प्राप्त होगी, जिसमें कर्मचारी एवं खाते में जमा राशि का सारा विवरण होगा। उम्मीदवार को महीने के अनुसार विवरण प्राप्त करने के लिए अपने पासबुक को प्रत्येक महीने बैंक से अपडेट करना होगा।
EPF Passbook से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य
EPF Passbook को ईपीएफओ पोर्टल से डाउनलोड या देखने से पहले सभी कर्मचारियों को कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को ध्यान में रखना चाहिए। उम्मीदवार EPF Passbook डाउनलोड करने से पहले निम्नलिखित बातों का जरूर ध्यान रखें-
- कर्मचारी को ईपीएफ पासबुक चेक करने से पहले अपने यूएएन नंबर को एक्टिव कर लेना चाहिए।
- ईपीएफओ संगठन में कार्यरत फील्ड ऑफिसर के द्वारा पासबुक में सभी जानकारी अपडेट करने के बाद आप ईपीएफ पासबुक को चेक करें।
- कर्मचारी यूएएन रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे के बाद अपने ईपीएफ पासबुक को देख या डाउनलोड कर सकते हैं।
- ईपीएफ पासबुक केवल उन्हीं कर्मचारी को आवंटित की जाएगी, जो यूएएन रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।
EPFO Member Passbok कैसे चेक करें?
कर्मचारी अपने EPFO Login Passbook को ईपीएफओ पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन चेक कर सकते या पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं तथा उम्मीदवार UMANG एप्लिकेशन के माध्यम से भी अपने पासबुक और बैलेंस चेक कर सकते हैं, जिसकी जानकारी हम आपको इस लेख के माध्यम देने का प्रयास करने जा रहे हैं।
EPF Pasbook कैसे देखें?
कर्मचारी अपने ईपीएफ पासबुक को डाउनलोड या देखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें तथा इसके अलावा नीचे दिए गए सभी चरणों का पालन कर उम्मीदवार EPFO Member Passbook Login कर सकते हैं-
- उम्मीदवार सबसे पहले ईपीएफओ पोर्टल पर जाएं।
- इसके बाद मेन पेज पर "हमारी सेवाएं" पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार "कर्मचारी के लिए" विकल्प पर क्लिक करें।

- अब उम्मीदवार के स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, यहाँ पर उम्मीदवार "सदस्य पासबुक" पर क्लिक करें।

- अब उम्मीदवार के स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा और यहाँ पर उम्मीदवार अपना यूएएन नम्बर दर्ज करें, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें और फिर "Sign In" पर क्लिक करें।
- Sign in होने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, यहाँ पर कर्मचारी का ईपीएफ में शेयर, नियोक्त का शेयर तथा कुल बैलेंस दिख जाएगा।

- उसी पेज पर आपको नीचे आपके वर्तमान कम्पनी की पूरी जानकारी निहित होगा।
- उम्मीदवार प्रोफाइल के विकल्प पर क्लिक करके यूएएन नंबर, मोबाइल नंबर, नाम, जन्मतिथि तथा केवायसी से सम्बंधित पूरी जानकारी देख सकते हैं।
- जो उम्मीदवार EPF Passbook PDF डाउनलोड करना चाहते हैं, वे "पासबुक" के विकल्प पर क्लिक करें।
- पासबुक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार के स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको खाते की पूरी जानकारी दिखेगी तथा उसी पेज पर आपको "Download As PDF" का विकल्प दिखाई देगा।
- उम्मीदवार इस विकल्प पर क्लिक करके अपना ईपीएफ पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं।
उमंग एप्लिकेशन से EPF Passbook कैसे देखें?
सभी कर्मचारी UMANG App के माध्यम से भी अपने पासबुक को देख सकते हैं, उमंग एप्प से अपना ईपीएफ पासबुक देखने के लिए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें-
- उम्मीदवार सबसे पहले प्ले स्टोर से UMNG App डाउनलोड करें।
- इसके बाद एप्लिकेशन को अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।

- इसके बाद उम्मीदवार को सर्च बार से EPFO सर्च करने होगा, अब आपके स्क्रीन पर बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे, उम्मीदवार यहाँ पर "View Passbook" पर क्लिक करें।

- अब उम्मीदवार को अपना यूएएन नंबर तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपका ईपीएफ पासबुक ओपन हो जाएगी।
EPF Passbook से संबंधित FAQs
मैं अपना पीएफ पासबुक कैसे चेक कर सकता हूँ?
आप ईपीएफओ पोर्टल के माध्यम से अपने यूएएन नंबर और पासवर्ड को दर्ज कर अपना पासबुक चेक कर सकते हैं।
क्या मैं अपने पीएफ का पीएस कभी भी निकल सकता हूँ?
जी नहीं! 6 महीने के बाद ही कोई कर्मचारी अपनव पीएफ अकाउंट से आंशिक निकासी कर सकता है। इसके अलावा कर्मचारी सेवानिवृत्त होने पर अपने अकाउंट से पूरी पैसे निकाल सकते हैं।
ईपीएफ पासबुक क्या है?
ईपीएफ पासबुक, ईपीएफओ के द्वारा पीएफ खाताधारक को उनकी लेन-देन की जानकारी एक बुक में निहित करते हैं, उसे ईपीएफ पासबुक कहते हैं।
ईपीएफ पासबुक देखने के लिए क्या जरूरी है?
ईपीएफ पासबुक देखने के लिए उम्मीदवार के पास यूएएन नंबर और पासवर्ड होना आवश्यक है।
क्या ईपीएफ पासबुक पीडीएफ के रूप में डाउनलोड किया जा सकता है?
जी हाँ! ईपीएफ पासबुक को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड किया जा सकता है।