EPFO KYC - UAN KYC कैसे करें, देखें स्टेप्स
ईपीएफओ अकाउंट को आधार और अन्य दस्तावेजों से जोड़ना अनिवार्य हो गया है, पहले के समय में लोगों ऑफिस आकर EPFO KYC (केवाईसी) करानी पड़ती थी, अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से EPFO Login अपने केवाईसी डिटेल को आसानी से अपडेट करना संभव बना दिया गया है, केवाईसी को अपडेट करने से आप कई प्रकार की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे में मैं आपको EPFO KYC Online बारें में विस्तार से बताऊंगा की कैसे आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए केवाईसी की जानकारी अपडेट कर सकते हैं, जिससे आपको भविष्य में ईपीएफओ खाते से पैसा निकालने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
EPFO KYC – संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | EPFO KYC |
विभाग का नाम | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार |
लाभार्थी | गैर-सरकारी संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी |
उद्देश्य | कर्मचारियों को पेंशन और बीमा योजना की सुविधा मुहैया कराना |
हेल्पलाइन नंबर | 180011805 |
संगठन के द्वारा दी जाने वाली योजनाएं | कमर्चारी भविष्य निधि योजना, बीमा योजना, पेंशन योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.epfindia.gov.in |
EPFO KYC कैसे करें?
ईपीएफओ केवाईसी करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –
- EPF UAN KYC के लिए सबसे पहले आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक ऊपर तालिका में दिया गया है.
- इसके बाद आपको UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करके Sign In करें।

- इस तरह से आप साइन इन हो जाएंगे, इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको मेन्यू बार में "Mannage" पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करते ही आपके सामने ड्रॉप मेन्यू के रूप में कुछ विकल्प खुलेंगे, उसमें से आपको KYC का चयन करना होगा।

इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें चार विकल्प दिखाई देंगे, आप बारी – बारी से सभी विकल्प पर क्लिक करके सारी जानकारी अपडेट कर सकते हैं।
- Bank
- PAN
- Aadhar
- Passport

- सबसे पहले आपको "Bank" वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने एक पृष्ठ खुल जाएगा, जहां नाम, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक आईएफएससी कोड जैसे जानकारी भरनी होगी।
- इन सब जानकारी को भरने के बाद आपको सत्यापन वाले बॉक्स पर टिक करते हुए “Save”बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके समाने बैंक से संबंधित सारी जानकारी आ जाएगी, इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, फिर आपको नीचे वाले बॉक्स में ओटीपी को दर्ज करके "submit" बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आप सीधे एक दूसरे पेज पर री–डायरेक्ट हो जाएंगे, वहां जाकर आप Status वाले अनुभाग में जाकर जानकारी देख सकते हैं।
PAN Card KYC कैसे करें?
पैन कार्ड से केवाईसी करने के लिए आपको उपर दिए गए चरणों का पालन करते हुए PAN वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके समाने एक पेज खुलेगा, इसके बाद आपके सामने पैन की जानकारी आ जाएगी, जिसमें आपका नाम और पैन कार्ड नंबर को दर्ज करन होगा और नीचे स्थित Save बटन पर क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने एक और पेज खुलेगा, जहां आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, फिर उस ओटीपी को नीचे बॉक्स में दर्ज करके "Submit" बटन पर क्लिक करना होगा।
Aadhar Card के जरिए KYC कैसे करें?
यदि आपको आधार कार्ड के जरूर केवाईसी करनी है तो आप उपर दिए गए चरणों का पालन करते हुए आधार कार्ड विकल्प का चयन करें, उसके बाद आपसे आधार कार्ड से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी, फिर आप उसे दर्ज करके आधार कार्ड के जरूर KYC अपडेट कर सकते हैं, इसके अलावे आप चाहें तो आधार से संबंधित दस्तावेज को आप लेकर ईपीएफओ ऑफिस जाकर KYC अपडेट करा सकते हैं।
EPFO KYC FAQs
ईपीएफओ केवाईसी आप किन दस्तावेजों से कर सकते हैं?
ईपीएफओ केवाईसी आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट के जरिए कर सकते हैं।
क्या, ईपीएफओ केवाईसी अपडेट करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देय होगा?
नहीं, ईपीएफओ केवाईसी अपडेट करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं होगा।
क्या, ईपीएफओ केवाईसी अपडेट की प्रक्रिया ऑनलाइन किया जा सकता है?
हां, ईपीएफओ केवाईसी अपडेट की प्रक्रिया को ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है।
क्या, ईपीएफओ केवाईसी अपडेट करने के लिए ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं?
हां, ईपीएफओ केवाईसी अपडेट करने के लिए ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://www.epfindia.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।