EPF Grievance - EPFO पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करें
EPF Grievance: आप कर्मचारी भविष्य निधि यानी EPF के सदस्य हैं और ईपीएफ मेंबर्स अगर अपने खाते से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या किसी भी तरह की खाते से संबंधित शिकायत करना चाहते हैं तो उनके लिए EPFIGMS नाम से एक पोर्टल को जारी कर किया गया है, इस पोर्टल के जरिए वे किसी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
ऐसे में मैं आपको नीचे EPF Grievance कैसे दर्ज करें और EPF Grievance Staus कैसे देखें? के बारे में चरणबद्ध तरीके से जानकारी प्रदान करना वाला हूँ, यदि आपको अपने ईपीएफ खाते से किसी भी प्रकार की सहायता या शिकायत दर्ज करानी है तो आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करके ऐसा कर सकते हैं।
EPF Grievance – संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | EPF Grievance |
विभाग का नाम | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार |
लाभार्थी | गैर-सरकारी संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी |
उद्देश्य | कर्मचारियों की जीवन को सुगम बनाना और उनको पेंशन और बीमा योजना मुहैया कराना |
हेल्पलाइन नंबर | 180011805 |
संगठन के द्वारा दी जाने वाली योजनाएं | कमर्चारी भविष्य निधि योजना, बीमा योजना, पेंशन योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.epfindia.gov.in |
EPF Grievance Online कैसे दर्ज करें?
यदि आप ईपीएफ खाते से सबंधित शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको https://epfigms.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुलते ही ऊपर मेन्यू बार में तीन पाई के समान एक रचना दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें, उस पर क्लिक करते ही आपके सामने ड्रॉप डाउन मेन्यू के रूप में कुछ विकल्प खुलेंगे, उसमें से आपको "Register Grievance" पर क्लिक करें।

- फिर आप PF Member वाले रेडियो बटन पर टिक करें, टिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा.
- इस पेज में आपको अपना UAN नंबर दर्ज करने के बाद कैप्चा को भरें और नीचे स्थित "GET DETAILS" पर क्लिक करें।

- क्लिक करते ही नीचे आपको सारी जानकारी आ जाएगी, इसके बाद आपको नीचे स्थित "GET OTP" विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक ओटीपी चला जाएगा।

- फिर आपको ओटीपी लेकर बॉक्स में ओटीपी दर्ज करें और "Submit" बटन पर क्लिक कर दें।
- ऐसा करते ही आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे तो आपको Personal Details से संबंधित जानकारी को भरनी होगी।

- फिर आपको जिस भी पीएफ आईडी से शिकायत दर्ज करनी है, उसका चयन करें।
- ऐसा करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको "Grivence Category" में जाकर आपको किसमें शिकायत है, उसको चयन करना होगा।
- फिर आपको नीचे "Grivence Description" में जाकर अपनी शिकायत को लिखना होगा, और आपको उसका स्क्रीनशॉट या फोटो लेकर अपलोड करना होगा, इसके बाद आपको Attach वाले विकल्प पर क्लिक करते हुए नीचे स्थित "Add" वाले बटन पर क्लिक करें।

- ऐसा करते ही आप पुनः पहले पेज पर आ जायेंगे और आपको "Submit" बटन पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करते ही आपके सामने आपकी शिकायत सफलता पूर्वक रजिस्टर्ड हो गई है, इस नाम से एक मैसेज आ जाएगा, उसमें आपको रजिस्टर्ड आईडी के साथ—साथ आपको शिकायत कहां गई है, इस चीज की जानकारी दी हुई रहती है।

EPF Grievance Status कैसे चेक करें?
EPF Grievance Status को चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं —
- सबसे पहले आपको https://epfigms.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको उपर मेन्यू बार में तीन पाई के समान एक रचना दिखाई देगी, उस पर क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही आपके सामने कुछ विकल्प दिखाई देंगे, उसमें से आपको "View Status" पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा.
- इस नए पेज पर आपको Registration Number, मोबाइल या ईमेल आईडी, सिक्योरिटी कैप्चा को दर्ज करने के बाद "Submit" बटन पर क्लिक करें।

उपरोक्त प्रक्रियाओं का पालन करते ही आपके सामने EPF Grievance Status आ जाएगा, आप चाहें तो उसका स्क्रीनशॉट लेकर देख सकते हैं। उम्मीद है, आपको अपने PF से जुड़ी किसी भी शिकायत करने की सारी प्रक्रियाओं के बारे में दी गई यह जानकारी समझ में आई होगी.