EPF Balance Check | जानें ईपीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका
EPF Balance Check: किसी भी कर्मचारी के लिए सैलरी बहुत मायने रखती है और सैलरी का कुछ भाग भविष्य के लिए सेविंग करना भी बहुत आवश्यक होता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) हेतु कर्मचारी और नियोक्ता के द्वारा दिए गए योगदान को पीएफ अकाउंट में सुरक्षित किया जाता है तथा इस सुरक्षित राशि पर भारत सरकार के द्वारा ब्याज भी दिया जाता है।
जिन कर्मचारियों के पास ईपीएफ अकाउंट है और वे इस अकाउंट में जमा राशि को चेक करने चाहते हैं या वे नियोक्ता या अपने सैलरी से कितना पैसा उनके EPF Member Passbook अकाउंट में जमा हो चुके है या वे PF Check करना चाहते हैं, उनको हम इस लेख के माध्यम से EPF Balance Check करने में बारे में बताने जा रहे हैं, तो उम्मीदवार इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
EPF Balance Check - संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | ईपीएफ पासबुक |
विभाग का नाम | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार |
संगठन का नाम | EPFO |
लाभार्थी | गैर-सरकारी संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी |
हेल्पलाइन नंबर | 180011805 |
संगठन के द्वारा दी जाने वाली योजनाएं | कमर्चारी भविष्य निधि योजना, बीमा योजना, पेंशन योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.epfindia.gov.in |
EPF Balance Check कैसे चेक करें?
जो कर्मचारी अपना EPF Passbook Balance Check करना चाहते हैं, वे अपने अपने पीएफ अकाउंट को अपनी EPF Balance Check Number missed call से या PF Balance Check Number SMS के माध्यम से या उमंग एप्लिकेशन के माध्यम से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार अपने ईपीएफओ पोर्टल से भी PF balance check with UAN number कर सकते हैं।
यूएएन नंबर से अपना पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें? (PF Balance Check with UAN Number)
जो कर्मचारी अपने यूएएन नंबर के माध्यम से अपना ईपीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, वे निम्नलिखित चरणों को फॉलो करके अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- उम्मीदवार सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार "हमारी सेवाएं" के विकल्प करें।
- इसके बाद उम्मीदवार "कर्मचारियों के लिए" के विकल्प पर क्लिक करें।

- अब उम्मीदवार को "सदस्य पासबुक" पर क्लिक करना है।

- अब उम्मीदवार के स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, उम्मीदवार यहां पर अपना यूएएन नंबर, पासवर्ड तथा अंतिम में कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद "Sign In" पर क्लिक करें।

- इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहाँ पर कर्मचारी की कुछ बेसिक जानकारी दिखेगी, अब उम्मीदवार इस पेज पर अपने वर्तमान मेंबर आईडी का चयन करना है।
- मेंबर आईडी चयन करने के बाद उम्मीदवार के स्क्रीन पर दो विकल्प दिख जाएगा, उम्मीदवार यहाँ पर "View Passbook" पर क्लिक करें।

- अब उम्मीदवार के स्क्रीन पर कर्मचारी की पासबुक खुल जाएगी। अब उम्मीदवार EPF Passbook Balance Check कर सकते हैं।

- यहां पर कर्मचारी की पीएफ बैलेंस, पेंशन बैलेंस तथा कंपनी के द्वारा दिये गए योगदान का पूरा विवरण दिख जाएगा।
ऐसे करें EPF Balance Check On Mobile Number
जो उम्मीदवार अपना EPF Account Check करना चाहते हैं, वे अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS करके के अपना ईपीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार को EPFOHO UAN टाइप करने के बाद जिस भाषा मे जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, उसके शॉर्ट फॉर्म में जैसे- जानकारी अंग्रेजी में प्राप्त करने के लिए EPFOHO UAN ENG टाइप करके 7738299899 पर मैसेज करें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से EPF Balance की जानकारी भेज दी जाएगी।
कर्मचारी केवल बंगाली, मलयालम, तमिल, तेलगु, कन्नड़, मराठी, गुजराती, पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में अपने ईपीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
UMANG App से EPF Balance Check कैसे करें?
कर्मचारी अपना EPF Balance Check करने के लिए उमंग एप्लिकेशन का सहारा भी ले सकते हैं। Umang App से ईपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें-
- उम्मीदवार सबसे पहले प्ले स्टोर से UMANG APP को इंस्टाल करें।

- इसके बाद उम्मीदवार एप्प को ओपन करें।
- उम्मीदवार सर्च बार में जाएं और ईपीएफओ लिख कर सर्च करें।
- अब उम्मीदवार को "View Passbook" का विकल्प दिखाई देगा, उम्मीदवार इस विकल्प पर क्लिक करें।

- अब आपके स्क्रीन पर पासबुक खुल जाएगी। यहां पर कर्मचारी के खाते में जमा राशि का पूरा विवरण मिल जाएगा।
मिसकॉल से EPF Balance Check कैसे करें?
जो उम्मीदवार अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से मिसकॉल के माध्यम से अपना पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते हैं, उनको अपने नंबर से 011-22901406 पर मिसकॉल देना होगा, इसके कुछ ही क्षणों के बाद उम्मीदवार को एक SMS प्राप्त होगा, जिसमें ईपीएफ अकाउंट से संबंधित पूरी जानकारी शामिल होगी।
EPF Balance Check से सम्बंधित महत्वपूर्ण FAQ
ईपीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?
ईपीएफ बैलेंस को कर्मचारी अपने ईपीएफओ पोर्टल, SMS तथा मिसकॉल के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
मिसकॉल से ईपीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?
ईपीएफ बैलेंस को कर्मचारी अपने ईपीएफओ पोर्टल, SMS तथा मिसकॉल के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
क्या उमंग एप से ईपीएफ खाते की जानकारी प्राप्त की जा सकती है?
जी हाँ! उमंग एप से ईपीएफ खाते की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
एसएमएस से अपना ईपीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?
उम्मीदवार 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजें, आपकी SMS के द्वारा आपके ईपीएफ खाते की पूरी जानकारी भेज दी जाएगी।